आईआईटी हैदराबाद में नॉन टीचिंग पोस्ट के लिए 82 पदों पर भर्तियां जारी की गई हैं. रिक्तियों कई पदों पर निकली हैं जैसे लाइब्रेरियन, स्पोर्ट्स ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर, रजिस्ट्रार, जूनियर इंजीनियर, जूनियर अकाउंटेंट. आवेदन की अंतिम तिथि 14 मार्च, 2014 है.
पद, रिक्तियां, योग्यता और वेतनमान

कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार एप्लाई करने के लिए आईआईटी हैदराबाद की वेबसाइट ( http://www.iith.ac.in/recruitment.html ) से फार्म डाउनलोड कर सकते हैं. फॉर्म भरकर आप उसे इस पते पर भेज सकते हैं- Registrar at Indian Institute of Technology Hyderabad, Ordnance Factory Estate, Yeddumailaram- 502205, Medak District Andhra Pradesh.