आईडीएफसी जल्द ही बैंकिंग सेक्टर में 1500 वैकेंसी निकालने वाला है. आईडीएफसी को बैंकिंग ऑपरेशन लांच करने से पहले 1500 और कर्मियों की जरूरत होगी, जिसके लिए इसी साल ये भर्ती कर ली जाएगी.
कंपनी में अभी फिलहाल ग्रुप लेवल पर करीब 600 कर्मी हैं, बाकि के 1500 कर्मियों की रिक्रूटमेंट इसी साल कर ली जाएगी. कंपनी में इतनी बड़ी हायरिंग के पीछे यह तर्क दिया जा रहा है कि कंपनी का कॉस्ट टू इनकम रेशो 16 फीसदी है जो काफी कम है.
इस मामले में कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर विक्रम का कहना है कि कंपनी अभी और प्रोफेशनल्स को रिक्रूट करेगी, जिससे कंपनी की कॉस्ट में कोई भी असर ना पड़े.
आपको बता दें कि IDFC भारत की प्रमुख कंपनी है जो इंफ्रा, इंवेस्टमेंट, बैंकिंग, फाइनेंशियल सेक्टर में सर्विस उपलब्ध कराती है.