IDBI Bank Assistant Manager Admit Card 2022: इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (IDBI) ने असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ए भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस पोस्ट (IDBI Bank Assistant Manager) के लिए आवेदन किया था, वे अब आईडीबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी.
कुल 1544 वैकेंसी
आईडीबीआई बैंक भर्ती 2022 अभियान के माध्यम से कुल 1544 पद भरे जाएंगे. इनमें एग्जीक्यूटिव पद कुल 1044 रिक्तियां हैं जबकि असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ए पद पर कुल 500 रिक्तिया हैं. बैंक एग्जीक्यूटिव भर्ती परीक्षा 09 जुलाई 2022 को आयोजित की थी. अब असिस्टेंट मैनेजर भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी.
IDBI Bank Assistant Manager Exam Date: इस दिन होगी परीक्षा
बैंक जॉब नोटिफिकेशन के मुताबिक, आईडीबीआई बैंक असिस्टेंट मैनेजर की भर्ती परीक्षा 23 जुलाई 2022 को देशभर के अलग-अलग शहरों में स्थित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. एग्जाम सेंट्रर, डेट और टाइम की डिटेल्स एडमिट कार्ड पर दी गई है. बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को एग्जाम सेंटर एंट्री नहीं दी जाएगी. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
IDBI Bank Assistant Manager Admit Card 2022: ऐसे डाउनलोड करें अपना हॉल टिकट
स्टेप 1: सबसे पहले आईडीबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'Career' टैब पर क्लिक करें और करंट ओपनिंग्स में जाएं.
स्टेप 3: यहां, 'ADMISSIONS TO IDBI BANK PGDBF (2022-23)' लिंक पर जाएं.
स्टेप 4: यहां Call Letter for Online Examination के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 5: अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
स्टेप 6: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 7: इसे डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें.
बता दें कि भर्ती परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी जिसमें कुल 200 सवाल पूछे जाएंगे, प्रत्यके सवाल एक नंबर का होगा. हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में प्रश्न होंगे. परीक्षा में केवल 2 घंटे का समय दिया जाएगा. ऑनलाइन टेस्ट के में पास होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिर प्री रिक्रूटमेंट मेडिकल टेस्ट (पीआरएमटी) के लिए बुलाया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें.
IDBI Bank Assistant Manager Admit Card 2022 Download link