scorecardresearch
 

IBPS: 7000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, देखें- नोटिफिकेशन

बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो इंस्‍टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्‍शन (IBPS) कई पदों पर भर्ती निकाली है. आइए जानते हैं कैैसे करना है आवेदन...  देखें भर्ती का पूरा नोटिफिकेशन...

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

इंस्‍टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्‍शन (IBPS) ने ऑफिसर और ऑफिसर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिसमें  7401 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. जो उम्मीदवार आवेदन करने वाले हैं वह नीचे देखें पूरी डिटेल्स. 

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) के लिए भर्ती की  प्रक्रिया 18 जून से शुरू हो जाएगी.  इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर नोटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी. आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 जुलाई, 2019 है.

पदों के बारे में विस्तार से जानकारी

इंस्‍टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्‍शन (IBPS) ने ऑफिसर और ऑफिसर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन मांगे हैं.  पदों के नाम इस प्रकार है

1.Office Assistant (Multipurpose)    

2. Officer Scale-I (Assistant Manager)

3.Officer Scale-II General Banking Officer (Manager)

4. Officer Scale-II Specialist Officers (Manager)

Advertisement

5. Officer Scale-III (Senior Manager)

उम्र सीमा

IBPS ने विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग उम्र सीमा तय की है. जिसमें न्यूनतम उम्र 18 साल है और अधिकतम उम्र 40 साल है. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.

योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से   Graduate, B.E./B.Tech, LLB, CA, MBA की डिग्री ली हो.  (योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें)

पे- स्केल

उम्मीदवारों का पे- स्केल 7200 – 19300/-, 14500 – 25700/-, 19400 – 28100/-, 25700 – 31500/- होगा.  पूरी जानकारी के लिए आपको नोटिफिकेशन देखा. जो नीचे दिया गया है.

कैसे होगा सेलेक्शन

बैंकिंग पर्सनल सिलेक्‍शन में निकाली गई विभिन्न पदों पर सेलेक्शन के दो दो राउंड होंगे, पहले एक प्रारंभिक, मेन परीक्षा होगी जिसके बाद एक इंटरव्यू राउंड होगा,

यहां देखें भर्ती से जुड़ी जरूरी तारीखें

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख: 18 जून से 4 जुलाई

फीस भरने की तारीख: 18 जून से 4 जुलाई तक.

IBPS RRB प्रारंभिक परीक्षआ: 3 अगस्त, 4 और 11 (ऑफिस स्केल 1); 17 अगस्त 18 और 25 (ऑफिस असिस्टेंट)

IBPS RRB मुख्य परीक्षा: ऑफिस असिस्टेंट (29 सितंबर); ऑफिस स्केल 1 (22 सितंबर)

IBPS RRB सिंगल परीक्षा: ऑफिस स्केल 2 और 3 (22 सितंबर)

Advertisement

IBPS RRB इंटरव्यू: ऑफिस स्केल 1, 2 और 3 (नवंबर)

क्या होगी आवेदन फीस

ऑफिसर और ऑफिसर असिस्टेंट: जनरल/ओबीसी/ EWS कैटेगरी के पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल/OBC/EWS कैटेगरी के लिए 600 रुपये आवेदन फीस और SC/ST/PWD कैटेगरी के लिए 100 रुपये आवेदन फीस है. फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement