हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद (HSSPP) में कुल 112 वैकेंसी निकली हैं, जिसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 सितम्बर, 2014 है. अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पद:
सब डिविजनल इंजीनियर (Under SSA)-3
सब डिविजनल इंजीनियर (Under RMSA)- 2
असिस्टेंट आर्किटेक- 1
कंप्यूटर प्रोग्रामर- 4
जूनियर इंजीनियर (Under SSA)- 14
जूनियर इंजीनियर (Under RMSA)-12
जूनियर प्रोग्रामर-2
डिप्टी सुपरीटेंडेंट- 5
असिस्टेंट- 8
डिस्ट्रिक्ट जेंडर कॉर्डिनेटर-10
स्टेनोग्राफर-4
डीईओ-कम-क्लर्क- 32
क्लर्क-कम-डीईओ- 13
रिसेप्शनिस्ट- 1
योग्यता:
1) संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन, पोस्टग्रेजुएशन या डिप्लोमा होना चाहिए.
2) बीटेक या एमटेक की डिग्री होनी चाहिए.
अम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल के बीच में होनी चाहिए. अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए www.recruitment-portal.in पर लॉग इन करें.