रूरल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च ने सीनियर रेजीडेंट और जूनियर रेजिडेंट के लिए वैकेंसी निकाली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 11 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं.
पदों की संख्या: 60
योग्यता: उम्मीदवारों के पास एमबीबीएस की डिग्री के साथ एक साल का कार्यअनुभव भी होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन फीस: स्टूडेंट्स को 500 रुपये की आवेदन राशि देनी होगी. डीमांड ड्राफ्ट finance officer U.P RINS R Saifai Payable at Bank of India Saifai के नाम से बनेगा.
ज्यादा जानकारी के लिए http://www.rimsnr.ac.in/rimsnr/vac.htm पर लॉग इन करें.