आर्मी सर्विस कॉर्प्स सेंटर (नॉर्थ), बैंगलोर ने विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली हैं, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. नोटिफिकेशन जारी होने के 21 दिनों के अंदर अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तारीख:
नोटिफिकेशन- 2 अगस्त, 2014
आवेदन तारीख- नोटिफिकेशन आने के बाद 21 दिनों तक एप्लाई कर सकते हैं.
कुल वैकेंसी: 11
पद:
कुक- 4
धोबी- 2
Equipment Boot Repairer(EBR)- 2
Groom- 2
मैसेंजर- 1
कूक, धोवी, EBR, groom और मैसेंजर के पद के लिए अभ्यर्थी 10वीं पास होना चाहिए.
वेतन: कुक के लिए सैलरी 1900 रुपये के ग्रेड पे पर 5,200-20,200 रुपये होगी.
अन्य पदों के लिए सैलरी 1800 रुपये के ग्रेड पे पर 5,200-20,200 रुपये होगी.
उम्र: अभ्यर्थी की उम्र 18 से 25 साल के बीच में होनी चाहिए. अनुसूचित जाति, जनजाति और ओबीसी उम्मीदवारों को उम्र में विशेष छूट दी गई है.