GAIL Recruitment 2023: गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL Gas Limited) ने सीनियर एसोसिएट और जूनियर एसोसिएट के पद पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. गेल ने टेक्निकल, फायर एंड सेफ्टी, मार्केटिंग, फाइनेंस एंड अकाउंट्स समेत कई विभागों में सीनियर एसोसिएट पदों पर आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार गेल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट gailgas.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
गेल गैस इंडिया लिमिटेड भर्ती 2023 नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन आज 10 मार्च से शुरू हो गए हैं. योग्य उम्मीदवार 10 अप्रैल शाम 6 बजे तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से 100 से ज्यादा रिक्त पद भरे जाएंगे. आवेदन करने से पहले यहां दी गई जरूरी जानकारी को ध्यान से पढ़ें.
GAIL India Vacancy: यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स
कुल खाली पदों की संख्या - 120 पद
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
सीनियर एसोसिएट पद पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड या विषय में बैचलर डिग्री होना जरूरी है. वहीं आवेदकों की उम्र 10 अप्रैल को 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. पोस्ट वाइज शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की जानकारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.
आवेदन शुल्क
सामान्य / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी (एनसीएल) श्रेणी के आवेदकों को 100 रुपये का गैर-वापसी योग्य आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.
इतनी मिलेगी सैलरी
सीनियर एसोसिएट पद पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को हर महीने 60,000 रुपये और जूनियर एसोसिएट को 40,000 रुपये प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी. इसके अलावा एचआरए समेत अन्य भत्तों का लाभ भी मिलेगा.
GAIL Recruitment 2023 Notification