अगर आप विदेश में पढ़ाई करने की सोच रहे हैं तो जर्मनी एक बेहतर ऑप्शन है. खास तौर पर पोस्ट डॉक्टरल की पढ़ाई के लिए यह काफी जाना जाता है. जर्मन इंस्टीट्यूट अंतरराष्ट्रीय स्टूडेंट्स को मेडिसिन साइंस, ह्यूमेनिटीज या मैनेजमेंट में हर तरह के कोर्स मुहैया कराते हैं.
दिलचस्प बात यह है कि यहां की सरकारी यूनिवर्सिटीज में देशी और विदेशी दोनों स्टूडेंट्स से नाम मात्र की ट्यूशन फीस ली जाती है. यहां के इंस्टीट्यूट में हायर स्टडीज और रिसर्च करने के अनोखे मौके हैं. जर्मनी में 1995 के बाद से विदेशी छात्रों की संख्या दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है. 1995 में यहां 1,40,000 से बढ़कर 2013 के एकेडमिक साल में 2, 80,000 हो गई थी.
स्कॉलरशिप के लिए कहां करें आवेदन
छात्र और रिसर्च और जर्मन फंडिंग संस्थाओं से स्कॉलरशिप के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. ये संस्थाएं है:जर्मन एकेडमिक एक्सचेंजड सर्विस और डीएफजी, जर्मन रिसर्च फांउडेशन.
औसत खर्च
जर्मनी में रहने का औसत खर्च करीब 600 से 1000 यूरो तक आता है और पढ़ाई के लिए औसत खर्चा 200 से 15000 यूरो के तकरीबन आता है.
जर्मनी में पढ़ाई के लिए टॉप इंस्टीट्यूट
Max Planck Institute
Heidelberg University
Free University of Berlin
University of Cologne
University of Bonn