scorecardresearch
 

नौकरी खोजने में मदद करेगा दिल्ली सरकार का ये ऐप, नई तकनीक के साथ लॉन्च होगा रोजगार पोर्टल 2.0

Rojgaar 2.0: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि रोजगार पोर्टल 2.0 (Rojgaar 2.0) कई मायनों में अलग होगा. यह नई तकनीकी पर आधारित नौकरियों को उपलब्ध कराने में भी सक्षम होगा. इसके जरिए युवाओं को नौकरी तलाशने के अवसर मिलेंगे.

Advertisement
X
Delhi Govt Rojgar Portal for Youth
Delhi Govt Rojgar Portal for Youth
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली सरकार जल्द लेकर आ रही है रोजगार पोर्टल 2.0
  • युवाओं को रोजगार के अवसर तलाशने में मिलेगी मदद

Delhi Govt Job Portal Rojgaar 2:  नौकरी की तलाश कर रहे युवकों के लिए दिल्ली सरकार जल्द रोजगार पोर्टल 2.0 लेकर आ रही है. इस बात की जानकारी उप मुख्यमंत्री  मनीष सिसोदिया ने दी है. सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली सरकार रोजगार पोर्टल (Rojgar Portal) के नये वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

दिल्ली सरकार ने सोमवार को बताया कि उसने रोजगार बाजार 2.0 का पोर्टल विकसित करने के लिए निविदा जारी की है. यह पोर्टल कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) की मदद से आपकी योग्यता और रोजगार को मैच करेगा और शहर के युवाओं को रोजगार से जुड़ी सेवाओं को प्रारंभ से लेकर अंत तक मुहैया कराएगा. 

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि रोजगार पोर्टल 2.0 कई मायनों में अलग होगा. यह नई तकनीकी पर आधारित नौकरियों को उपलब्ध कराने में भी सक्षम होगा. सिसोदिया ने कहा कि अगस्त 2020 में रोजगार बाजार 1.0 का लॉन्च दिल्ली के बेराजगार युवकों और छोटे उद्यमों के लिए जीवनरेखा साबित हुआ है.  

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि कोरोना काल के दौरान इस पोर्टल में 14 लाख लोगों ने आवेदन किया था. इसके अलावा 10 लाख नियोक्ताओं ने भी इस पोर्टल में उपयुक्त कर्मचारियों की तलाश के लिए विज्ञापन डाले थे. सिसोदिया ने दावा किया कि इस पोर्टल से बेरोजगार हुए लोगों को काफी मदद मिली थी. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि नया पोर्टल भी लोगों के लिए बेहद मददगार साबित होगा. उन्होंने कहा, "रोजगार बाजार के मौजूदा पोर्टल पर रोजगार पाने के इच्छुक 14 लाख से ज्यादा लोग और 10 लाख नौकरियां मौजूद हैं. भारत में किसी भी राज्य की सरकार का रोजगार मंच इतना सफल नहीं हुआ है. लेकिन हम यहीं नहीं रूकना चाहते."

समाचार एजेंसी के मुताबिक उपमुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान के अनुसार, दिल्ली सरकार के रोजगार विभाग ने इस संबंध में 14 अक्टूबर को निविदा जारी की.  उसमें कहा गया है कि रोजगार बाजार 2.0 "कौशल प्रशिक्षण, करियर गाइडेंस और कौशल के लिए साख विकसित करने आदि का साधन होगा और मोबाइल ऐप भी मुहैया कराया जाएगा."  

ये भी पढ़ें - 

 

Advertisement
Advertisement