scorecardresearch
 

NEET में इस बार हुए थे ये बदलाव, आज ऐसे देखें अपना रिजल्ट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए आवश्यक नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के नतीजे जारी करने जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार परीक्षा के रिजल्ट दोपहर तक जारी किए जा सकते हैं.

Advertisement
X
NEET Result: प्रतीकात्मक फोटो
NEET Result: प्रतीकात्मक फोटो

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए आवश्यक नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के नतीजे जारी करने जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार परीक्षा के रिजल्ट दोपहर तक जारी किए जा सकते हैं. पहले बताया जा रहा था कि परीक्षा के रिजल्ट 5 जून को जारी किए जाएंगे, लेकिन रिजल्ट आज (4 जून) को ही जारी कर दिए जाएंगे. परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cbseneet.nic.in और cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें...

- सबसे पहले वेबसाइट cbseneet.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं.

NEET Result: कल नहीं आज ही आएंगे नतीजे, यहां देखें रिजल्ट

- उसके बाद होम पेज पर परीक्षा के नतीजों का लिंक देखें.

- उसके बाद मांगी गई जानकारी भरें और अपना रिजल्ट चेक कर लें.

Advertisement

पूरे देश में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में एडमिशन के लिए 6 मई को नीट का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा में 13 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया और बोर्ड एक महीने बाद परीक्षा के नतीजे जारी करने जा रहा है. इसके माध्यम से 66 हजार एमबीबीएस व डेंटल सीटों के लिए चयन किया जाना है.

इस साल बोर्ड की ओर से परीक्षा को लेकर कई बदलाव किए गए थे.

NEET 2018: कैसा रहा पेपर, यहां पढ़ें- पूरा एनालिसिस

- इस बार आयु सीमा में बदलाव किया गया था, जिसके अनुसार 25 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

- परीक्षा देने के प्रयासों पर लगी लिमिट हटाई गई.

- AYUSH कोर्स में भी नीट के लिए जरिए एडमिशन होगा.

- उम्मीदवारों को उर्दू में भी पेपर दिया गया.

- एनआईओएस से पढ़ाई करने वाले उम्मीदवार भी परीक्षा में भाग ले सकते हैं.

- दिव्यांग उम्मीदवारों के आरक्षण में इजाफा किया गया गया.

Advertisement
Advertisement