CTET Phase II Admit Card 2021 @ctet.nic.in: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा CTET 2021 अगले सप्ताह शुरू होने जा रही हैं. एग्जाम 16 दिसंबर से शुरू हो रहे हैं जिसके लिए प्री-एडमिट कार्ड 11 दिसंबर को जारी कर दिए गए थे. CBSE अब 14 दिसंबर को एग्जाम के फाइनल एडमिट कार्ड रिलीज करेगा. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर अपना एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
CTET Final Admit Card 2021: डाउनलोड करने के स्टेप्स
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे फेज़ 2 एडमिट कार्ड के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब नये पेज पर अपना एप्लिकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन दर्ज कर सब्मिट करें.
स्टेप 4: फाइनल एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
स्टेप 5: अपने एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट भी जरूर निकाल लें.
बता दें कि पिछले सप्ताह जारी प्री-एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों के लिए एग्जाम सिटी और डेट की जानकारी जारी की गई थी. बोर्ड अब फेज़ 2 यानी फाइनल एडमिट कार्ड जारी करेगा जिसमें एग्जाम सेंटर, शिफ्ट, टाइमिंग समेत बाकी जानकारियां जारी की जाएंगी. परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को फाइनल एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेकर आना जरूरी होगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in के होमपेज पर लाइव होगा.
सीटेट प्री-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें