scorecardresearch
 
Advertisement

CTET 2021 Cancelled: इस वजह से रद्द हुआ था 17 दिसंबर को होने वाला एग्जाम, बोर्ड ने बताई वजह

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 17 दिसंबर 2021, 2:16 PM IST

CTET 2021 Cancelled: 16 दिसंबर को दूसरी शिफ्ट के एग्‍जाम सेंटर्स पर पहुंचे छात्रों को एग्‍जाम कैंसिल होने की जानकारी मिली जिसके बाद सोशल मीडिया समेत सभी जगह CBSE की आलोचना हो रही हैं. याद करा दें कि इससे पहले 28 नवंबर को यूपी टीईटी परीक्षा भी पेपर लीक के चलते रद्द कर दी गई थी.

CTET 2021 CTET 2021

CTET 2021 Cancelled: देशभर में आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2021) का पहला दिन था. एग्‍जाम 16 दिसंबर से शुरू हुए हैं और पहले ही दिन दूसरे शिफ्ट की परीक्षा रद्द कर दी गई है. एग्‍जाम सेंटर्स पर पहुंचे छात्रों को एग्‍जाम कैंसिल होने की जानकारी मिली जिसके बाद सोशल मीडिया समेत सभी जगह CBSE की आलोचना हो रही हैं. इसके बाद बोर्ड ने 17 दिसंबर को दोनो शिफ्ट के एग्जाम के भी रद्द कर दिया. याद करा दें कि इससे पहले 28 नवंबर को यूपी टीईटी परीक्षा भी पेपर लीक के चलते रद्द कर दी गई थी.

1:12 PM (4 वर्ष पहले)

CTET 2021 Cancelled LIVE Updates: कैंडिडेट दिशा निर्देशों का रखें ध्यान

Posted by :- Saurabh Singh

एग्जाम सेंटर पर जाने से पहले कैंडिडेट एडमिट कार्ड में दिए गए दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें. कैंडिडेट रिपोर्टिंग टाइम का जरूर ध्यान रखें.

12:38 PM (4 वर्ष पहले)

CTET 2021 Cancelled LIVE Updates: एग्जाम सेंटर पर समय से होना होगा उपस्थित

Posted by :- Saurabh Singh

20 दिसंबर 2021 से शुरू होने वाली CTET परीक्षा तय शेड्यूल के अनुसार ही होगी. कैंडिडेट को संबंधित एग्जाम सेंटर पर समय से उपस्थित होना होगा.

12:04 PM (4 वर्ष पहले)

CTET 2021 Cancelled LIVE Updates: एग्जाम में पूछे जा रहे हैं इतने सवाल

Posted by :- Saurabh Singh

सीटेट एग्जाम में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. यह 150 प्रश्न 150 नंबर के होंगे. यह एग्जाम 13 जनवरी, 2022 तक जारी रहेंगी

11:27 AM (4 वर्ष पहले)

बोर्ड ने रद्द कर दी इस डेट को होने वाली परीक्षा

Posted by :- Saurabh Singh

 CBSE ने 16 दिसंबर को होने वाली शिफ्ट 2 और 17 दिसंबर को दोनों शिफ्ट में आयोजित होने वाली CTET 2021 परीक्षा स्थगित कर दी है.

Advertisement
10:59 AM (4 वर्ष पहले)

CTET 2021 Cancelled LIVE Updates: इतनी शिफ्ट में हो रहे हैं एग्जाम

Posted by :- Saurabh Singh

CTET  का आयोजन दो पालियों में किया जा रहा है. पहली पाली की परीक्षा 9.30 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से 5 बजे तक आयोजित होनी है..

Advertisement
Advertisement