करियर में कामयाबी का कोई शॉर्टकट नहीं है. पर ये बात भी सच है कि कुछ बातों का ख्याल रखा जाए तो करियर में दूसरों के मुकाबले बेहतर तो किया ही जा सकता है.
करियर बनाने में सही मार्गदर्शन का महत्वपूर्ण योगदान है. सही गाइडेंस जहां आपको Career की ऊंचाईयों पर पहुंचा सकती है, वहीं एक गलत सलाह आपके करियर को चौपट भी कर सकता है.
सफलता की बुलंदियों पर हैं तो ना करें ये काम
यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिसे शायद ही आपसे किसी ने कहा होगा. लेकिन यह आपके करियर को एक नई दिशा दे सकते हैं. कामयाबी की राह देखनी है तो इन टिप्स को फॉलो करें...
1. तरक्की की आस लगाने वाले लोगों से उन लोगों की तरक्की ज्यादा तेजी से होती है, जिनके पास अनुभव होता है और जो हमेशा आगे बढ़ने की सोचते हैं.
2. ऐसे लोग जो किसी तरह की भरपाई करने के लिए एक week में 80 घंटे से ज्यादा काम करते हैं, वो लंबी दौड़ में पीछे रह जाते हैं. क्योंकि उनकी रफ्तार धीमी हो जाती है.
बेजान ऑफिस डेस्क में यूं भरें जान...
3. ये कहना काफी आसान है कि मुझे मेरे काम से नफरत है और मैं यहां काम नहीं करना चाहता या चाहती. लेकिन आपको बता दें कि ऐसा सोचते ही आपके काम करने की स्पीड कम हो जाती है और आप अपना 100% देने से चूक जाते हैं. काम करते वक्त कभी बुरा महसूस नहीं करना चाहिए. इससे आपका ही प्रदर्शन प्रभावित होता है.
4. लोग आपका उस वक्त और भी भरोसा व सम्मान करने लगते हैं, जब वो देखते हैं कि आप रिस्क ले रहे हैं और अपनी विफलताओं से सीखने पर शर्मिंदा नहीं हो रहे हैं.
5. काम को लेकर यदि कोई समस्या आ रही है तो उसे बॉस से जरूर बताएं. इससे कैसे निकला जाए, इसका सजेशन भी लें. अपने महत्व को साबित करने का ये सबसे तेज तरीका होता है.
जब ऑफिस में हावी हो तनाव, तो ये करें जनाब...
6. आप ऑफिस में किसी से दुश्मनी निभा रहे हैं तो इस पर विराम लगाएं. ये जान लें कि इंडस्ट्री छोटी है और आपकी मुलाकात ऐसे लोगों से दूसरी जगहों पर हो सकती है.
7. कभी भी किसी काम में इतना व्यस्त नहीं होना चाहिए कि आपको मिलने वाला क्रेडिट किसी और को मिल जाए.