scorecardresearch
 

ब्रिटिश काउंसिल के IELTS अवार्ड में है भारतीयों के लिए मौका

ब्रिटिश काउंसिल ने ब्रिटिश काउंसिल IELTS (इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम) की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर IELTS अवार्ड 2015 लॉन्च करने की घोषणा की है.

Advertisement
X

ब्रिटिश काउंसिल ने ब्रिटिश काउंसिल IELTS (इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम) की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर IELTS अवार्ड 2015 लॉन्च करने की घोषणा की है.

अवॉर्ड को लोगों के बीच एक बार फिर यादगार बनाने के लिए छात्रों को विदेश में शिक्षा प्रदान करने में आर्थिक मदद की पहल की जाएगी. लेकिन इस बार यह अवॉर्ड खासतौर से 10 भारतीय छात्रों को दिया जाएगा. अवॉर्ड के माध्यम से ब्रिटिश काउंसिल करीब 39 लाख रुपये की राशि शिक्षा के क्षेत्र में खर्च करेगी, जिसमें भारत पश्चिम और भूटान समेत नेपाल के छात्रों शामिल होंगे.

इस सुनहरे अवसर का फायदा उठाने के लिए छात्रों के लिए जरूरी होगा कि छात्र ब्रिटिश काउंसिल द्वारा आयोजित कराई गई. अंग्रेजी विषय की परीक्षा को पास करें. पिछले पांच सालों में 40 छात्र इस अवॉर्ड से सम्मनित हो चुके हैं. 2012 में भारत के बेंगलूरू की दीपिका ने यह सम्मान जीतने बाद लंदन के एक कॉलेज में एमएससी की एजुकेशन ली थी.

Advertisement
Advertisement