BPSC Recruitment 2020: बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन (BPSC) ने करीब 300 पदों पर भर्ती निकाली है. इसके तहत असिस्टेंट प्रोफेसर (इलेक्ट्रिकल) के पद पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इस पद पर आवेदन संबंधित रजिस्ट्रेशन के लिए आखिरी मौका बचा है. BPSC द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक योग्य व इच्छुक उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए आज यानी 30 जुलाई तक ही रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर दें. 287 पदों पर निकली इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को लेवल 10 के तहत 57700 रुपये प्रति माह का वेतन मिलेगा.
योग्यता और उम्र
BPSC Assistant Professor (Electrical) के पद पर नौकरी के लिए आवेदन कर रहे युवाओं के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से BE/B.Tech/BS/B.Sc (Engg.) की डिग्री के साथ इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग में ME/M.Tech/M.S की प्रथम श्रेणी की डिग्री का होना अनिवार्य है. इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 22 वर्ष निर्धारित की गई है. आयु की गणना 01.08.2020 के आधार पर की जाएगी.
ये भी पढ़ें: राजस्थान में 2177 पदों पर सरकारी भर्ती, आज है आवदेन की आखिरी तारीख
BPSC Assistant Professor के लिए आवेदन शुल्क
इस पद पर आवेदन कर रहे GEN/OBC/EWS वर्ग के उम्मदीवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 750 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं SC/ST/महिला वर्ग के उम्मीदवारों को इसके लिए 200 रुपये देने होंगे. उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं.
BPSC Assistant Professor Recruitment 2020: महत्वपूर्ण तारीखें...
> नौकरी के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख- 30 जुलाई 2020
> आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 07 अगस्त 2020
> ऑनलाइन एप्लिकेशन फाइल करने की आखिरी तारीख- 14 अगस्त 2020
> हार्ड कॉपी द्वारा अप्लाई करने की आखिरी तारीख- 24 अगस्त 2020
ये भी पढ़ें: Sarkari Naukri: रेलवे, पोस्ट ऑफिस, बैंक समेत इन 5 सरकारी विभागों में भर्ती, जानें सैलरी और नौकरी की डिटेल
कैसे होगा चयन?
BPSC Assistant Professor के पद पर उम्मीदवारों का चयन अकैडेमिक रिकॉर्ड, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा.
आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें.
आवेदन से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
ये भी पढ़ें: RBI Recruitment: बैंक में नौकरी पाने का चांस, डायरेक्ट इंटरव्यू से मिल जाएगी जॉब