बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति (SHS) में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. बिहार SHS की इस भर्ती के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के 1050 पदों पर नियुक्ति की जानी है. बता दें कि इन पदों पर आवेदन के लिए अब बहुत कम वक्त बचा है, क्योंकि आवेदन की आखिरी तारीख 14 जुलाई 2020 निर्धारित है.
शैक्षणित योग्यता
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पदों पर आवेदक करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग का कोर्स होना अनिवार्य है. साथ ही स्टेट नर्सिग काउंसिल में भी रजिस्टर्ड होना जरूरी है.
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 45 वर्ष तक रखी गई है. हालांकि, एससी/एसटी के लिए अधिकतम आयु की सीमा 47 वर्ष निर्धारित की गई है. आयु की गणना 1 जनवरी 2020 के आधार पर होगी.
कितना मिलेगा वेतन
इन पदों पर नियुक्ति के बाद उम्मीदवारों को 25,000 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा.
कैसे होगा चयन
इन पदों पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी बल्कि उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा.
भर्ती के लिए सभी इच्छुक उम्मीदवार 14 जुलाई 2020 तक बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति (SHS) की ऑफिसियल वेबसाइट statehealthsocietybihar.org पर लॉग इन करके Bihar CHO के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.