बैंक ऑफ इंडिया, क्योंझार ज़ोन, ओडिशा के नाम से कई जगह फर्जी जॉब वैकेंसी की खबर प्रकाशित की गई है. इस जॉब न्यूज में ऑफिस असिस्टेंट, अटेंडेंट और वॉचमैन समेत आठ पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी होने की सूचना दी गई है.
यही नहीं ख्ाबरों में यह भी कहा गया है कि बैंक ऑफ इंडिया बिना बताए इस जॉब नोटिफिकेशन को कैंसिल भी कर सकता है. उधर, बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी ऑफिशियल साइट पर जॉब से संबंधित इस सूचना को गलत बताते हुए कहा है कि यह कुछ असामाजिक तत्वों का अनैतिक काम है.
नीचे दिए गए इस विज्ञापन में जो वैकेंसी है वो पूरी तरह गलत है.
बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी ऑफिशियल साइट के माध्यम से सूचित किया है कि ऐसी कोई वैकेंसी नहीं है और यह फर्जी है. 