Assam Rifle Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: असम राइफल्स में टेक्निकल और ट्रेड्समैन के 1230 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जो उम्मीदवार जारी पदों पर भर्ती पाने के इच्छुक हैं, वे लास्ट डेट यानी 25 अक्टूबर तक इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन डाउनलोड करने अथवा अप्लाई करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट assamrifles.gov.in पर विजिट करें.
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए. उम्मीदवार का जन्म 1 अगस्त 2003 के बाद और 1 अगस्त 1998 से पहले नहीं होना चाहिए. हालांकि, आरक्षित कैटैगरी के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट भी दी जाएगी. इसके अलावा उम्मीदवारों को 10वीं या समकक्ष परीक्षा में पास होना जरूरी है. जिन उम्मीदवारों ने 12वीं की परीक्षा पास की है या स्नातक की पढ़ाई पूरी कर ली है, वे भी आवेदन करने के पात्र हैं.
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि ग्रुप B और ग्रुप C पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण और मेडिकलआयोजित करके पूरी की जाएगी. उम्मीदवार पूरी जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक करें. भर्तियां बिहार, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, मिजोरम और अन्य कई राज्यों में की जानी हैं.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए 'रोजगार समाचारपत्र 11-17 सितंबर' देखें