scorecardresearch
 

Adobe Youth Voices Awards पाने के लिए करें आवेदन

अगर आप डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में काम कर रहे हैं और आपकी उम्र 13-19 साल के बीच में है तो आपके लिए Adobe Youth Voices Awards पाने का मौका है.

Advertisement
X
Adobe Youth Voices Awards
Adobe Youth Voices Awards

अगर आप डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में काम कर रहे हैं और आपकी उम्र 13-19 साल के बीच में है तो आपके लिए Adobe Youth Voices Awards पाने का मौका है.

क्‍या है Adobe Youth Voices Awards:
यह अवॉर्ड उन्हें दिया जाता है जिन्होंने सकारात्मक बदलाव लाने के लिए डिजिटल मीडिया (डॉक्यूमेंट्री, नेरेटिव, एनिमेशन, विजउअल) के क्षेत्र में काम किया है.

योग्यता: उम्मीदवारों की उम्र सीमा 13-19 साल होनी चाहिए.

आवेदन: ऑनलाइन

प्राइज/रिवॉर्ड: शानदार प्राइज के साथ कैश ग्रांट्स, मेंटरशिप और Adobe Youth Voices Scholarship पाने का मौका.

आवेदन करने की अंतिम तारीख: 20 अप्रैल

ज्यादा जानकारी के लिए लिंक: https://youthvoices.adobe.com/awards

Advertisement
Advertisement