एयर इंडिया में क्लर्क ऑफ वर्क्स की और फार्मासिस्ट की नौकरी के लिए वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 25 मई तक आवेदन कर सकते हैं.
पदों के नाम
क्लर्क ऑफ वर्क्स
फार्मासिस्ट
पदों की संख्या
क्लर्क ऑफ वर्क्स:05
फार्मासिस्ट :06
योग्यता
क्लर्क ऑफ वर्क्स: सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन और कम से 60 फीसदी अंक
फार्मासिस्ट: फार्मेसी में डिप्लोमा
कैसे करें आवेदन
इन पदों के लिए कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
चयन: इंटरव्यू के आधार पर होगा.
आवेदन शुल्क: 500 रुपये
उम्र सीमा:
क्लर्क ऑफ वर्क्स: उम्मीदवार की उम्र 20-30 साल के बीच होनी चाहिए.
फार्मासिस्ट: अधिकतम उम्र 65 साल
ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: www.airindia.in/careers.htm