scorecardresearch
 

BSF GD Recruitment 2021: कांस्टेबल के पदों पर भर्ती, 7th CPC के तहत मिलेगा वेतन, करें आवेदन

Sarkari Naukri, 7th Pay Commission: सीमा सुरक्षा बल में कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) पदों पर भर्ती (BSF GD Constable Recruitment) के लिए वैकेंसी निकली है. चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग (7th CPC) के मुताबिक सैलरी मिलेगी.

Advertisement
X
rectt.bsf.gov.in, 7th CPC Job Vacancy
rectt.bsf.gov.in, 7th CPC Job Vacancy

BSF GD Recruitment 2021: सीमा सुरक्षा बल में कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) पदों पर भर्ती (BSF GD Constable Recruitment) के लिए वैकेंसी निकली है. जिसमें स्पोर्ट्स कोटा के तहत योग्य महिला और पुरुष उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार BSF की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि सीमा सुरक्षा बल में कॉन्स्टेबल (BSF GD) पदों पर निकली इस वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया 09 अगस्त से शुरू है.

BSF Constable Recruitment 2021: पदों की संख्या
सीमा सुरक्षा बल (BSF) में इस भर्ती प्रक्रिया के तहत बॉक्सिंग, जूड़ो, स्विमिंग, कबड्डी, हॉकी समते अलग-अलग स्पोर्ट्स टीमों में कुल 269 रिक्तियां भरी जाएंगी.

BSF GD Recruitment 2021: जरूरी योग्यता 
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक यानी कक्षा 10वीं पास होना जरूरी है. वहीं, आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी.

BSF GD Recruitment 2021: महत्वपूर्ण तिथियां 
आवेदन शुरू होने की तिथि- 09 अगस्त 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 22 सितंबर 2021

BSF GD Selection Process: चयन प्रक्रिया 
इन पदों पर नौकरी पाने के लिए उम्‍मीदवारों को लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी. उम्‍मीदवारों का चयन डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन, शारिरिक परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. जिसमें शारीरिक मानक के अनुसार
पुरुष उम्मीदवार की ऊंचाई 170 Cms और महिला आवेदक की ऊंचाई 157 Cms होनी चाहिए.

Advertisement

7th CPC: 7वें वेतन आयोग के अनुसार सैलरी
आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग (7th CPC) के मुताबिक सैलरी मिलेगी. जिसमें CPC मैट्रिक्स लेवल - 3 के तहत 21700 रुपये से 69100 रुपये तक वेतन दिया जाएगा. 

BSF Constable Salary Details

How to Apply: कैसे करें आवेदन?
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 22 सितंबर तक आधिकारिक  वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें.

 

Advertisement
Advertisement