scorecardresearch
 

प्लेसमेंट के लिए कितने तैयार हैं आप

इन टिप्स की मदद से आप कैंपस प्लेसमेंट में न सिर्फ अच्छी नौकरी पा सकते हैं बल्कि हायरिंग करने वाली कंपनी पर अपना अच्छा इंप्रेशन भी छोड़ सकते हैं.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

नए लोगों को रिक्रूट करने के लिए कई छोटी-बड़ी कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट के लिए आती हैं. यही वजह है कॉलेज में एडमिशन लेते समय स्टूडेंट अच्छे प्लेसमेंट रिकॉर्ड वाले कॉलेज को चुनते हैं. कैंपस प्लेसमेंट के लिए तैयारी करने का मतलब किसी एग्जाम के लिए तैयारी करना बिल्कुल नहीं है. अच्छी नौकरी पाने के लिए स्टूडेंट में यह विश्वास होना चाहिए कि उसमें नौकरी पाने की क्षमता है. इसके लिए उसको पहले से ही कुछ तैयारी करनी होगी और साथ कंपनी के हायरिंग नजरिए को ध्यान में रखते कुछ बातों का गौर भी करना होगा. इन टिप्स की मदद से आप कैंपस प्लेसमेंट में न सिर्फ अच्छी नौकरी पा सकते हैं बल्कि हायरिंग करने वाली कंपनी पर अपना अच्छा इंप्रेशन भी छोड़ सकते हैं.

(1) लर्निंग कैपेसिटी: जब भी कोई कंपनी किसी फ्रेशर को हायर करती है तो सबसे पहले किसी स्टूडेंट में यह देखती है कि उसमें नए काम को सीखने की कितनी ललक है और कितनी जल्दी वो उस काम को सीख जाता है. इसके लिए हर कंपनी का अपना-अपना फंडा होता है जिसे कंपनी इंटरव्यू के दौरान कैंडिडेट में परख लेती है कि वो उनके लिए कितना उपयोगी है. इसलिए इस बात के लिए आप अच्छे से तैयार होकर जाएं कि कंपनी आपकी लर्निंग कैंपेसिटी चेक करेगी.

(2) एटीट्यूड: कैंपस प्लेसमेंट के इंटरव्यू के दौरान सेलेक्शन करने वाले स्टूडेट के एटीट्यूड को भी परखते हैं. दरअसल कंपनी चाहती है कि वह पॉजिटिव अप्रोच वाले कैंडिडेट को हायर करे. इसलिए कंपनी की कोशिश होती है किसी तरह ऑफर एमाउंट या किसी मुश्किल से सवाल के दौरान देखे कि आप कैसे रिएक्ट करते हैं. अगर आप शांत होकर पॉजिटिव होकर जवाब देते हैं तो आपकी जॉब पक्की है.

Advertisement

(3) कंपनी चाहती है इनोवेटिव कैंडिडेट: कोई भी कंपनी इंटरव्यू के दौरान ये देखती है कि कौन सा कैंडिडेट्स उसको ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचा सकते हैं. इसके लिए कंपनी कैंडिडेट में इनोवेटिव स्किल्स की भी परख करती है. इसलिए इंटरव्यू के दौरान यह भी दिखाना होगा कि आप कितने इनोवेटिव हैं और कंपनी के लिए किस तरह फायदेमंद साबित हो सकते हैं.

(4) कंपनी की जरूरत: दरअसल हर पोस्ट के लिए कंपनी की अपनी जरूरत होती है और कंपनी उसी के हिसाब से हायरिंग करती है. इसलिए इंटरव्यू के दौरान वह आपसे पोस्ट की जरूरत से जुड़े सवाल करती है. इसकी तैयारी के लिए बेहतर होगा कि आप कॉलेज की प्लेसमेंट सेल से हपले ही पता कर लें कि कंपनी किस पोस्ट के लिए रिक्रूटमेंट करने आ रही है. आप उसी के हिसाब से तैयारी करके जाएं.

(5) सेलरी नेगोसिएशन से बचें: अच्छी नौकरी और अच्छे पैकेज की चाहत सभी स्टूडेंटस को होती है. अधिकतर कंपनी की सेलरी फिकस्ड होती है. कई बार सेलरी नेगोसिएशन करना आपकी बनती बात को बिगाड़ भी सकता है. इसके लिए आपको इंडस्ट्री के हालातों को भी समझने की जरूरत होती है. केवल पैकेज को आधार बना कर ऑफर को ठुकराने की जल्दबाजी से बचें.

Advertisement
Advertisement