रोमांस के मामले में ऑफिस सबसे ज्यादा सुरक्षित जगह समझी जाती है. ये खुलासा हुआ है एक सर्वे में. सर्वे के मुताबिक करीब 36 फीसदी लोग एक ही ऑफिस में अपने को-वर्कर को डेट करते हैं. इनमें से 37 फीसदी की बात आगे बढ़कर शादी तक पहुंच जाती है.
करियर बिल्डर डॉट इन के इस सर्वे में 71 फीसदी लोग मानते हैं कि रोमांस के लिए ऑफिस सबसे सुरक्षित जगह है. यह एक ऑनलाइन सर्वे है जिसे जनवरी 2015 में कराया गया था. सर्वे में करीब 1000 लोगों को शामिल किया गया था. इन लोगों में कंपनी और इंडस्ट्री दोनों के वर्कर शामिल थे.
सर्वे में पाया गया कि जो लोग ऑफिस में रोमांस करते हैं उनमें से 55 फीसदी लोग अपने बॉस को ही डेट कर रहे होते हैं. यही नहीं हर तीन में एक वर्कर का अपने साथ काम करने वाले कर्मी के साथ अफेयर था. 34 पर्सेंट लोग ऐसे थे जिन्होंने अपने को-वर्कर के साथ शादी भी की.