मुंबई की रहने वाली 22 साल की कोमल किशोर ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) फाइनल परीक्षा के न्यू कोर्स में टॉप करके अपने परिवार का मान बढ़ाया है. यह परीक्षा मई 2020 में आयोजित की जानी थी वह महामारी के कारण चार बार लेट हुई और आखिरकार नवंबर में आयोजित की गई.
मुंबई की घाटकोपर की रहने वाली कोमल हमेशा से एकेडमिक एचीवर हैं. साल 2017 में, उन्होंने IPCC परीक्षा में चौथी रैंक पाई थी. इसके बाद उन्होंने तीन साल की आर्टिकलशिप की. उन्होंने टैक्स में दो साल और वित्त में एक साल आर्टिकलशिप किया. कक्षा 10 में उन्होंने 95.8 प्रतिशत और कक्षा 12 में 94.42 प्रतिशत अंक हासिल किए.
उन्होंने 2019 में आरए पोद्दार कॉलेज ऑफ कॉमर्स से स्नातक किया. उन्होंने परीक्षा की नई स्कीम के तहत 800 में से 600 स्कोर किया. सूरत से मुदित अग्रवाल और मुंबई से राजवी नाथवानी ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया.
क्या है CA टॉपर का करियर प्लान
कोमल जैन मुंबई के घाटकोपर इलाके से हैं. भविष्य में वह कॉर्पोरेट जगत में अपना करियर बनाने की इच्छुक हैं. जैन ने कहा कि मैं या तो परामर्श या वित्त में मिल जाएगा। मुझे अभी अंतिम रूप देना बाकी है. उनके पिता कॉमर्स पृष्ठभूमि से हैं, वह एक सेवानिवृत्त एकाउंटेंट है और उसकी मां एक गृहणी है.
परीक्षा में देरी के बारे में बोलते हुए कोमल ने कहा कि यह एक प्वाइंट के बाद चुनौतीपूर्ण और निराशाजनक था. हर बार हमने परीक्षा कैंसिल करने की तैयारी की. सकारात्मकता और प्रेरणा को बनाए रखना मुश्किल था. कई प्वाइंट पर, हमें और अधिक पढ़ने का मन नहीं था. मैंने एकाउंटेंसी पर सुझाव और व्याख्यान की तैयारी के लिए YouTube वीडियो से तैयारी की.
यह भी पढ़ें