सरकार ने शुक्रवार को कहा कि रेलवे में इंजन चालकों के 16 हजार से अधिक पद रिक्त पड़े हैं. रेलवे राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी थी.
उन्होंने बताया कि एक अप्रैल 2014 तक इंजन चालक के 16252 पद रिक्त पड़े थे. उन्होंने कहा कि रेलवे का प्रत्येक डिवीजन समय समय पर यात्री एवं मालगाडी के चालकों की जरूरतों की समीक्षा करता है और रिक्त पदों पर भर्ती एक सतत प्रक्रिया है.
मंत्री ने कहा कि लोको पायलट पद के लिए सीधे भर्ती नहीं होती. सहायक लोको पायलट पद पर भर्ती होती है और बाद में उन्हें लोको पायलट के रूप में पदोन्नत किया जाता है.