scorecardresearch
 
Advertisement
करियर

UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी ने EPFO में निकाली 500 से ज्यादा वैकेंसी, 7th CPC के तहत मिलेगी सैलरी

UPSC EPFO Recruitment 2023 1
  • 1/7

UPSC EPFO Recruitment 2023: यूपीएससी जॉब की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए आवेदन का अच्छा मौका है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर और एनफोर्समेंट ऑफिसर या अकाउंटेंट ऑफिसर पदों पर भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

UPSC EPFO Recruitment 2023 2
  • 2/7

इस यूपीएससी भर्ती (UPSC EPFO Recruitment) 2023 के ऑनलाइन आवेदन 25 फरवरी से शुरू हो चुके हैं. योग्य उम्मीदवार 17 मार्च 2023 को शाम 06 बजे तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से 500 से ज्यादा रिक्तियां भरी जाएंगी. चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के तहत सैलरी दी जाएगी.

UPSC EPFO Recruitment 2023 3
  • 3/7

UPSC EPFO Vacancy 2023: यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स
यह भर्ती अभियान 577 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिनमें से 418 पद कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees’ Provident Fund Organisation) में प्रवर्तन अधिकारी / लेखा अधिकारी (Enforcement Officer/Accounts Officer) के पद के लिए हैं. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees’ Provident Fund Organisation) में सहायक भविष्य निधि आयुक्त (Assistant Provident Fund Commissioner) के पद के लिए 115 रिक्तियां हैं.

Advertisement
UPSC EPFO Recruitment 2023 4
  • 4/7

कैसे मिलेगी सरकारी नौकरी?
प्रवर्तन अधिकारी / लेखा अधिकारी और सहायक लोक भविष्य आयुक्त पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए, यूपीएससी पेन और पेपर परीक्षा व इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा. यूपीएससी ने कहा कि दोनों परीक्षाएं अलग-अलग आयोजित की जाएंगी और शेड्यूल की घोषणा बाद में की जाएगी. हालांकि जारी नोटिफिकेशन में एग्जाम का सिलेबस और स्किम की जानकारी दी गई है.

UPSC EPFO Recruitment 2023 5
  • 5/7

UPSC EPFO Recruitment 2023: कैसे करें ऑनलाइन अप्लाई?
स्टेप 1: सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'One-time registration (OTR) for examinations of UPSC and online application' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन करें और जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करें.
स्टेप 4: अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
स्टेप 5: फीस जमा करें और आगे के लिए पेज डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें.

UPSC EPFO Recruitment 2023 6
  • 6/7

यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती 2023 आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 25 रुपये का भुगतान करना होगा. बेंचमार्क विकलांग उम्मीदवारों के साथ महिला / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / व्यक्तियों के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.

UPSC EPFO Recruitment 2023 7
  • 7/7

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती 2023 में शामिल रिक्त पदों पर आवेदन करने से पहले पोस्टवाइज शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा को ध्यान से पढ़ें. यूपीएससी जॉब नोटिफिकेशन नीचे दिया गया है.

UPSC EPFO Recruitment 2023 Notification

अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें-

 

Advertisement
Advertisement