scorecardresearch
 
Advertisement
करियर

SBI Recruitment 2022: भारतीय स्टेट बैंक ने ऑफिसर पदों पर मांगे आवेदन, 60 लाख रुपये तक सैलरी

SBI Recruitment 2022 1
  • 1/7

SBI Recruitment 2022: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) पदों पर भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार, एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन भर्ती परीक्षा जनवरी या फरवरी 2023 में आयोजित की जा सकती है.

SBI SCO  Recruitment 2022 b
  • 2/7

SBI SCO भर्ती 2022 के ऑनलाइन आवेदन 09 दिसंबर से शुरू हो चुके हैं. योग्य उम्मीदवार 29 दिसंबर 2022 या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. सभी योग्यता-पात्रता पार करने वाले उम्मीदवारों को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के विभिन्न विभागों में नियुक्त किया जाएगा. उम्मीदवार वेतनमान, रिक्ति विवरण, पात्रता मानदंड, आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता और अन्य विवरण नीचे दी गई अधिसूचना में देख सकते हैं.

SBI Recruitment 2022 3
  • 3/7

SBI Vacancy 2022: इन पदों पर होगी भर्तियां
डिप्टी मैनेजर - 16 पद
सीनियर एग्जीक्यूटिव - 17 पद
एग्जीक्यूटिव - 02 पद
सीनियर स्पेशनल एग्जीक्यूटिव - 01 पद
डाटा प्रोटेक्शन ऑफिसर - 01 पद
असिस्टेंट डाटा ऑफिसर - 01 पद
सीनियर क्रेडिट स्पेशलिस्ट - 16 पद
कुल खाली पदों की संख्या - 54 पद
 

Advertisement
SBI Recruitment 2022 4
  • 4/7

आवेदन शुल्क
जनरल, ईड्ब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है.

SBI Recruitment 2022 5
  • 5/7

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन?
स्टेप 1: सबसे पहले एसबीआई करियर की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/web/careers पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'RECRUITMENT OF SPECIALIST CADRE OFFICERS' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'Apply Online' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
स्टेप 5: जरूरी डॉक्यूमेट्स अपलोड करें और फीस जमा करें.
स्टेप 6: सबमिट पर क्लिक करें व आगे के लिए कंफर्मेशन पेज का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

SBI Recruitment 2022 6
  • 6/7

SBI Recruitment 2022: इतना मिलेगा वेतन
डिप्टी मैनेजर: 48170-1740/1-49910-1990/10-69810 रुपये
सीनियर एग्जीक्यूटिव - 24 लाख रुपये प्रतिवर्ष (CTC)
एग्जीक्यूटिव - 20 लाख रुपये प्रतिवर्ष (CTC)
सीनियर स्पेशनल एग्जीक्यूटिव - 27 लाख रुपये प्रतिवर्ष (CTC)

SBI Recruitment 2022 7
  • 7/7

SBI SCO Recruitment 2022 Pay Scale: जानें सैलरी
डाटा प्रोटेक्शन ऑफिसर - 60 लाख रुपये प्रतिवर्ष (CTC)
असिस्टेंट डाटा ऑफिसर - 35 लाख रुपये प्रतिवर्ष (CTC)
सीनियर क्रेडिट स्पेशलिस्ट (MMGS-III) - 63840-1990/5-73790-2220/2-78230 रुपये
सीनियर क्रेडिट स्पेशलिस्ट (MMGS-III) -76010-2220/4-84890-2500/2-89890 रुपये

SBI SCO Recruitment 2022 Notification

ADVERTISEMENT No. CRPD/SCO/2022-23/24.

ADVERTISEMENT No. CRPD/SCO/2022-23/27.

ADVERTISEMENT No. CRPD/SCO/2022-23/28.

Advertisement
Advertisement