scorecardresearch
 
Advertisement
करियर

Bihar Police Constable Recruitment 2022: बिहार पुलिस कॉन्‍स्‍टेबल के 689 पदों पर भर्ती, 12वीं पास करें अप्‍लाई

Constable Recruitment 2022
  • 1/9

पुलिस विभाग में नौकरी पाने के इच्‍छुक उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन का शानदार मौका है. सेंट्रल सेलेक्‍शन बोर्ड ऑफ कॉन्‍स्‍टेबल (CSBC) बिहार ने पुलिस विभाग में कॉन्‍स्‍टेबल के रिक्‍त पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. कुल 689 रिक्‍त पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी. आवेदन, चयन और भर्ती से संबंधित विस्‍तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद है. 

जारी पदों का विवरण
  • 2/9

जारी पदों का विवरण
बिहार सरकार में प्रोहिबिशन, एक्‍साइज़ एंड रजिस्‍ट्रेशन डिपार्टमेंट में प्रोहिबिशन कॉन्‍स्‍टेबल के पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी. इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से कुल 689 रिक्तियों को भरा जाएगा.

जरूरी डेट्स
  • 3/9

जरूरी डेट्स
आवेदन शुरू होने की डेट - 14 नवंबर 2022
आवेदन करने की लास्‍ट डेट - 14 दिसंबर 2022
फीस जमा करने की लास्‍ट डेट - 14 दिसंबर 2022
एग्‍जाम डेट - जल्‍द जारी की जाएगी.

Advertisement
निर्धारित योग्‍यताएं
  • 4/9

निर्धारित योग्‍यताएं
प्रोहिबिशन कॉन्‍स्‍टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों को किसी मान्‍यताप्राप्‍त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा आवेदन के लिए आयुसीमा न्‍यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 25 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को नियमानुसार आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है. पुरुष तथा महिला उम्‍मीदवार दोनों ही आवेदन करने के पात्र हैं.

इतनी है आवेदन की फीस 
  • 5/9

इतनी है आवेदन की फीस 
आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को एप्‍लीकेशन फीस जमा करनी होगी जो कैटेगरी वाइस अलग-अलग है. General / OBC / EWS कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए फीस 675/- रुपये है जबकि SC/ST कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए फीस 180/- रुपये है. उम्‍मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि किसी भी माध्‍यम से फीस जमा कर सकते हैं.

कैटेगरी वाइस पदों की संख्‍या
  • 6/9

कैटैगरी वाइस पदों की संख्‍या
अनारक्षित - 272
EWS - 68
BC - 83
EBC - 124
BC Female - 21
SC - 114
ST - 07
कुल - 689

फिजिकल टेस्‍ट की डिटेल्‍स
  • 7/9

फिजिकल टेस्‍ट की डिटेल्‍स
पुरुष उम्‍मीदवारों को 6 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी जबकि महिला उम्‍मीदवारों को 5 मिनट में 1 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी. पुरुष कैंडिडेट्स को 16 पॉन्‍ड का गोला 16 फीट दूर फेंकना होगा जबकि महिला कैंडिडेट्स को 12 पॉन्‍ड का गोला 12 फीट दूर फेंकना होगा. लम्‍बी कूद पुरुषों के लिए 4 फीट की और महिलाओं के लिए 3 फीट की होगी.

इतना होगा वेतनमान
  • 8/9

इतना होगा वेतनमान
अंतिम रूप से चयनित होने के लिए उम्‍मीदवारों को लिखित परीक्षा और शारिरिक परीक्षा पास करनी होगी. अंतिम रूप से चयनित उम्‍मीदवारों को लेवल 3 वेतनमान के तहत 21,700/- रुपये से लेकर 53,000/- रुपये तक के वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा.

जरूरी लिंक्‍स
  • 9/9

जरूरी लिंक्‍स
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
अभी अप्‍लाई करने के लिए यहां क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement
Advertisement