scorecardresearch
 

UGC NFPwD 2021: दिव्‍यांगजनों के लिए नेशनल स्‍कॉलरशिप, 15 फरवरी तक करें अप्‍लाई

UGC NFPwD MPhil, PhD Scholarship 2021: विकलांग कैटेगरी के अंतर्गत आने वाले भारतीय नागरिक जो MPhil या PhD करना चाहते हैं, वे इस नेशनल फैलोशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. छात्र 15 फरवरी तक आधिकारिक वेबसाइट ugc.ac.in/ugc_schemes पर विजिट कर ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं और फेलोशिप प्राप्त करने के लिए जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स जमा कर सकते हैं.

Advertisement
X
UGC Scholarship for Differently Abled Students
UGC Scholarship for Differently Abled Students
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 15 फरवरी एप्लिकेशन की लास्‍ट डेट है
  • डॉक्‍यूमेंट्स की स्‍कैंड कॉपी अपलोड करनी होगी

UGC NFPwD MPhil, PhD Scholarship 2021: उच्चतर शिक्षा नियामक, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने वर्ष 2020-21 के लिए नेशनल फेलोशिप फॉर पर्सन्स विद डिसेबिलिटीज (NFPwD) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. विकलांग कैटेगरी के अंतर्गत आने वाले भारतीय नागरिक जो MPhil या PhD करना चाहते हैं, वे इस नेशनल फैलोशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. छात्र 15 फरवरी तक आधिकारिक वेबसाइट ugc.ac.in/ugc_schemes पर विजिट कर ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं और फेलोशिप प्राप्त करने के लिए जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स जमा कर सकते हैं.

देखें: आजतक LIVE TV 

UGC NFPwD 2021: ऐसे करें स्‍कॉलरशिप के लिए अप्‍लाई
स्‍टेप 1: दिए गए लिंक पर जाएं और अप्‍लाई लिंक पर विजिट करें
स्‍टेप 2: अपना जाति और विकलांगता प्रमाण पत्र सहित अन्‍य व्यक्तिगत जानकारी भरें.
स्‍टेप 3: अपना सब्‍जेक्‍ट, शोध का विषय, विभाग आदि जानकारी दर्ज करें.
स्‍टेप 4: अब अपना छात्रवृत्ति/ वर्तमान रोजगार की जानकारी दर्ज करें.
स्‍टेप 5: डिक्‍लेरेशन भरें और फाइनल सब्मिट करें.

UGC NFPwD 2021: ये हैं जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स
1. डोमेसाइल सर्टिफिकेट
2. विकलांग प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी
3. जाति प्रमाण पत्र
4. रंगीन फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी
5. मास्टर्स डिग्री मार्कशीट की स्कैन कॉपी
6. MPhil, Phd के लिए एडमिशन का एप्लिकेशन

अभी अप्‍लाई करने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement