scorecardresearch
 

SSC MTS Recruitment 2021: आयोग ने जारी किया नोटिस, इस दिन शुरू होंगे ऑनलाइन एप्लिकेशन

SSC MTS Recruitment 2021 Notification: पिछले साल, आयोग ने SSC MTS भर्ती के तहत लगभग 7099 रिक्तियां जारी की थीं. इस वर्ष पिछली बार से अधिक रिक्तियों का अनुमान लगाया जा रहा है.

Advertisement
X
SSC MTS Recruitment 2021 Notification
SSC MTS Recruitment 2021 Notification
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित है
  • 10वीं पास उम्‍मीदवार भर्ती के पात्र हैं

SSC MTS Recruitment 2021 Notification: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) परीक्षा 2021 के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना जारी की है. आयोग ने सूचना जारी कर जानकारी दी है कि SSC MTS 2021 Notification 02 फरवरी 2021 के बजाय, अब 05 फरवरी 2021 शुक्रवार को जारी किया जाएगा. उम्मीदवार 05 फरवरी से ही भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. 

देखें: आजतक LIVE TV 

SSC MTS Recruitment 2021 Tier I परीक्षा 01 जुलाई से 20 जुलाई 2021 तक आयोजित की जाएगी. आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित है. हालांकि, आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है. 

पिछले साल, आयोग ने SSC MTS भर्ती के तहत लगभग 7099 रिक्तियां जारी की थीं. इस वर्ष पिछली बार से अधिक रिक्तियों का अनुमान लगाया जा रहा है.  भर्ती प्रक्रिया के संबंध में अधिक जानकारी जैसे कि महत्वपूर्ण तिथियां, वेतन, पात्रता, चयन प्रक्रिया, एग्‍जाम पैटर्न, सिलेबस, आवेदन प्रक्रिया आदि की जानकारी नोटिफिकेशन में उपलब्‍ध होगी. नोटिफिकेशन 05 फरवरी को रिलीज कर दिया जाएगा.

आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

Advertisement
Advertisement