कॉलेज का नाम: सेठ जीएस मेडिकल कॉलेज
कॉलेज का विवरण: यह कॉलेज महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज से संबद्ध है. फिलहाल इस कॉलेज और हॉस्पिटल में 2,000 स्टुडेंट, 550 रेजिडेंट डॉक्टर, 1,800 बेड हैं और हर साल 18 लाख आउट-पेशेंट और 78,000 इन-पेशेंट यहां आते हैं. इंडिया टुडे-नीलसन भारत के बेस्ट 25 मेडिकल कॉलेज सर्वे 2014 की लिस्ट में इस कॉलेज को 11वां स्थान दिया गया है.