scorecardresearch
 

1.43 मिलियन छात्रों ने कन्फर्म किया एडमिशन, 7 जुलाई को पूरा होगा FYJC का राउंड 1

FYJC Admission 2025: एडमिशन से जुड़ी सभी प्रक्रिया जैसे एडमिशन लेना, अस्वीकृति देना और एडमिशन रद्द करना, ये सब कॉलेज के लॉगिन डैशबोर्ड पर ही करनी होंगी. आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, अगर छात्र सहमति देते हैं तो नए आवेदक अपनी पसंद भर सकते हैं और उनका रजिस्ट्रेशन अगले राउंड तक जारी रहेगा.

Advertisement
X
FYJC Round 1, Final seat allotment till 7th july 2025
FYJC Round 1, Final seat allotment till 7th july 2025

महाराष्ट्र स्कूल शिक्षा विभाग ने 28 जून को प्रथम वर्ष जूनियर कॉलेज (FYJC) प्रवेश की पहली मेरिट सूची जारी कर दी है. CAP राउंड 1 के तहत FYJC प्रवेश के लिए कुल 10,66,005 उम्मीदवारों ने आवेदन किया, जिनमें से 2,31,356 ने कला, 2,24,931 ने वाणिज्य और 6,09,718 ने विज्ञान के लिए आवेदन किया. इन आवेदकों में से, CAP राउंड 1 में 6,32,194 को सीटें आवंटित की गई हैं, जो कला में 1,49,791, वाणिज्य में 1,39,602 और विज्ञान में 3,42,801 हैं.

जिन छात्रों का नाम अब आ गया है, उन्हें निर्धारित समय सीमा के भीतर आवंटित कॉलेजों में अपना एडमिशन कराना होगा. ऐसे छात्रों को 30 जून से 7 जुलाई के बीच सीटें फाइनल करनी होगी. इसके लिए, छात्रों को आवंटित जूनियर कॉलेज में आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे और फिर दाखिल लेना होगा.

समय सीमा के भीतर, छात्रों को दस्तावेज़ सत्यापन और निर्धारित शुल्क के भुगतान के लिए आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा और आवंटित जूनियर कॉलेज में अपना एडमिशन कन्फर्म कराना होगा. अगर कोई छात्र आवंटित जूनियर कॉलेज में प्रवेश नहीं लेना चाहता है, तो वह अगले राउंड में भाग लेता है.

एडमिशन से जुड़ी सभी प्रक्रिया जैसे एडमिशन लेना, अस्वीकृति देना और एडमिशन रद्द करना, ये सब कॉलेज के लॉगिन डैशबोर्ड पर ही करनी होंगी. आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, अगर छात्र सहमति देते हैं तो नए आवेदक अपनी पसंद भर सकते हैं और उनका रजिस्ट्रेशन अगले राउंड तक जारी रहेगा.

Advertisement

यदि कोई छात्र अपना कन्फ़र्म एडमिशन रद्द करना चाहता है, तो वे इसके लिए संबंधित कॉलेज से अनुरोध कर सकते हैं और एडमिशन रद्द करवा सकते हैं. ऐसे छात्र जिन्होंने अपना एडमिशन रद्द कर दिया है, उन्हें अगले नियमित राउंड से भी प्रतिबंधित कर दिया जाएगा और उन्हें अगले राउंड के बाद ही विचार किया जा सकता है.

कितनी रही सेंट जेवियर्स कॉलेज की कटऑफ


सेंट जेवियर्स कॉलेज: आर्ट्स की कटऑफ 94.3% पर स्थिर रही, जबकि साइंस की कटऑफ 91.6% से बढ़कर 93% हो गई.

रुइया कॉलेज: आर्ट्स की कटऑफ 92.2% से बढ़कर 92.4% हो गई, और साइंस की कटऑफ 93.4% से बढ़कर 94.4% हो गई. अब, CAP राउंड 1 के तहत दाखिले फाइनल होने के बाद, राउंड 2 के लिए रिक्तियों की सूची 9 जुलाई को घोषित की जाएगी।

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement