अपनी खूबसूरत स्थापत्य कला और ग्रीन कैंपस के तौर पर जाना जाने वाला मिरांडा हाउस इंडिया टुडे MDRA सर्वे में देश के बेस्ट कॉलेज की तीसरी रैंकिंग में है. यह ऐसा कॉलेज है जिसे साइंस के लिए सबसे बेहतर विकल्प माना जाता है. मिरांडा हाउस कॉलेज में इंग्लिश विषय पढ़ने के खास मानी हैं. आइए कॉलेज के बारे में कुछ और जानें. साथ में पढ़ें कौन है नंबर वन
दिल्ली विश्वविद्यालय का मिरांडा हाउस गर्ल्स कॉलेज एकेडमिक क्षेत्र में खास पहचान रखता है. अब दिल्ली की जानी मानी रिसर्च एजेंसी एजेंसी मार्केंटिंग एंड डेवलपमेंट रिसर्च एसोसिएट्स(MDRA) ने 14 अलग- अलग कोर्सेज में सर्वे किया. इसी के आधार पर 2019 में इन टॉप कॉलेजों की लिस्ट सामने आई है. इसमें डीयू के भी नौ कॉलेज टॉप 15 में शामिल आप अपनी पसंद के कोर्स के हिसाब से टॉप कॉलेज चुन सकते हैं.
Miranda हाउस के बारे में
डीयू से संबद्ध मिरांडा हाउस कॉलेज की स्थापना 1948 में की गई थी. यह सिर्फ डीयू ही नहीं बल्कि गर्ल्स कॉलेज की कैटेगरी में पूरे देश में स्थापित हो चुका है. 2019 में भी एक बार फिर यह कॉलेज टॉप थ्री में शुमार है. हाल ही में NIRF नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क में मिरांडा देश का नंबर वन कॉलेज घोषित किया गया.मिरांडा हाउस 2500 से अधिक छात्राओं को आर्ट्स और साइंस के क्षेत्र में शिक्षा प्रदान करता है.
मिरांडा हाउस में सबसे ज्यादा ऐप
लाइब्रेरी, लैब, क्लासरूम, हॉस्टल, कैफेटेरिया, स्पोर्ट्स, प्लेसमेंट सेल से लैस इस कॉलेज की खासियत यहां का हाइटेक कैंपस है. कैंपस में दस से ज्यादा ऐप हैं जिससे नये स्टूडेंट अपनी क्लास का रास्ता पाने के साथ ही अटेंडेंस या कोई शिकायत भी कर सकते हैं.
टॉप थ्री कॉलेज के बारे में जानें
नंबर वन
Arts में St Stephen's College Delhi
https://www.ststephens.edu
नंबर टू
Science में Miranda House Delhi
http://www.mirandahouse.ac.in
नंबर थ्री
Commerce में Shri Ram college Of Commerce (SRCC) , Delhi
https://www.srcc.edu/