scorecardresearch
 

श्री रामचंद्र मेडिकल कॉलेज ऐंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, चेन्नई

चेन्नई के पोरूर जिले में स्थित इस कॉलेज से आठ कॉस्टिचुएंट कॉलेज और 45 डिपार्टमेंट जुड़े हैं जिनके जरिए हेल्थ केयर, रिसर्च और मेडिकल स्टडीज में 92 से ज्यादा कोर्सेज ऑफर किए जाते हैं.

Advertisement
X
Sri Ramchandra University
Sri Ramchandra University

कॉलेज का नाम: श्री रामचंद्र मेडिकल कॉलेज ऐंड रिसर्च इंस्‍टीट्यूट- चेन्‍नई

कॉलेज का विवरण: श्री रामचंद्र मेडिकल कॉलेज ऐंड रिसर्च इंस्‍टीट्यूट का नाम अब श्री रामचंद्र यूनिवर्सिटी (SRU) रख दिया गया है. चेन्नई के पोरूर जिले में स्थित इस कॉलेज से आठ कॉस्टिचुएंट कॉलेज और 45 डिपार्टमेंट जुड़े हैं जिनके जरिए हेल्थ केयर, रिसर्च और मेडिकल स्टडीज में 92 से ज्यादा कोर्सेज ऑफर किए जाते हैं. इंडिया टुडे-नीलसन भारत के बेस्‍ट 25 मेडिकल कॉलेज सर्वे 2016 की लिस्‍ट में श्री रामचंद्र यूनिवर्सिटी को 11वां स्‍थान दिया गया है.

पता: श्री रामचंद्र यूनिवर्सिटी, नं. 1 रामचंद्र नगर, पोरूर, चेन्‍नई- 600 116, तमिलनाडु
फोन:
91 044 45928500, 044 24768027/29
वेबसाइट: www.sriramachandra.edu.in/university

Advertisement
Advertisement