दिल्ली सचिवालय में कैंटीन चलाने वाली महिलाओं की छुट्टी हो सकती है. क्योंकि दिल्ली सरकार ने तय किया है कि पहले की तरह वो अब महिलाओं के एनजीओ स्त्री शक्ति से कैंटीन का करार खत्म करेगी. इसके लिए दिल्ली सरकार ने ओपन टेंडर भी बुला लिया है. लेकिन कैंटीन चलाने वाली महिलाएं केजरीवाल सरकार से गुहार लगा रही हैं कि वो ऐसा न करें. क्योंकि अगर कैंटीन का ओपन टेंडर हुआ, तो बड़ी बड़ी कंपनियों से उन्हें कॉम्पीट करना पड़ेगा. साथ ही लोगों को सस्ती दरों पर खाना भी नहीं मिलेगा.