तिहाड़ कला अभियान में शनिवार का दिन पेंटिंग्स और स्कल्पचर के नाम रहा. एग्जीबिशन में कैदियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया. एलजी अनिल बैजल ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया. तिहाड़ में ललित कला अकादमी के सहयोग से चलाई जा रही इस वर्कशॉप के जरिये कैदियों के हाथ के हुनर को बखूबी तलाशा गया.