21 जून यानी रविवार को साल का पहला सूर्य ग्रहण सुबह 9 बजकर 15 मिनट से दोपहर 3 बजकर 4 मिनट तक रहेगा. यह ग्रहण मंगल के नक्षत्र में पड़ने वाला है. ज्योतिर्विदों के अनुसार, भारत समेत कई देशों पर इस सूर्य ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. कोरोना पर भी इसका असर पड़ेगा. यह सूर्य ग्रहण ऐसे वक्त में पड़ रहा है जब राहु-केतु समेत कुल छह ग्रह वक्री हैं. जानकारी के मुताबिक सूर्य ग्रहण का सूतक काल 12 घंटे पहले यानी 20 जून को रात करीब 9 बजकर 25 मिनट से लगेगा. ग्रहण में सूतक काल काफी अहम माना जाता है. सूतक काल लगने के बाद से ही आप कुछ खास मंत्रों का उच्चारण कर सकते हैं. देखें वीडियो.
Solar Eclipse 2020 timings in India: Surya Grahan,the annular eclipse, is set to take place on June 21 on Sunday. The Solar Eclipse 2020 will be the first Surya Grahan of this year. Our astrologer will tell you about its timings, dos and don'ts and effects on your life and world. Here is all you need to know about Surya Grahan.