बीजेपी ने पहले कहा कि वह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली चुनाव लड़ेगी. लेकिन इसके कुछ दिनों बाद ही पार्टी ने किरण बेदी को सीएम उम्मीदवार और चुनावी चेहरा घोषित कर दिया. राजनीति की इस अदा को बीजेपी नेता प्रभात झा चुनावी रणनीति बताते हैं. वह यह भी स्पष्ट करते हैं कि बेदी के नाम पर पार्टी में कोई फूट नहीं है.
Special interview of Prabhat Jha before Delhi polls, says there is no difference in the party because of Kiran Bedi.