शकूरबस्ती में रेलवे अतिक्रमण क्या हटाया बवाल मच गया. हालांकि बाद में दिल्ली सरकार और रेलवे दोनों ने इससे पल्ला झाड़ लिया और झुग्गियां फिर से बस गईं. असल काम जो कि पुनर्वास का था वो तो हुआ नहीं हां, इन झुग्गियों के चलते रेलवे के सैकड़ों करोड़ के प्रोजेक्ट जरूर अटके हैं.