रोहिणी में एक पार्क से लड़की की लाश मिली. लाश जिस हालत में मिली उससे इलाके के लोग सन्न रह गए. कातिलों ने लाश को वहां ठिकाने लगाने से पहले ये तय कर लिया था कि लाश को कोई पहचान न सके. लिहाजा उसकी सारी पहचान मिटा दी. यहां तक कि उसका चेहरा भी नहीं छोड़ा.