रघुबीर नगर में जहरीली शराब का कहर बदस्तूर जारी है. मंगलवार को भी इलाके के दो लोग जहरीली शराब की भेंट चढ़ गए. इस मामले में ख्याला के एसएचओ, राजौरी गार्डन और रघुवीर नगर के बीट अफसरों समेत 15 पुलिसवालों को निलंबित कर दिया गया है.