पश्चिमी दिल्ली की मायापुरी थाना पुलिस ने सूझबूझ से एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. म्यांमार की नोबेल पुरस्कार विजेता आंग सान सू की के दिल्ली दौरे के दौरान पुलिस को वीआईपी रूट पर एक अपाटे बाईक खड़ी मिली थी. पुलिसवालों ने शक होने पर इस बाईक पर नजर रखी और जब चोर बाइक लेने आया तो उसे गिरफ्तार कर लिया. इस शातिर चोर का नाम हेमंत है.