क्या आप यकीन कर सकते हैं कि जिस लापरवाही ने एक केंद्रीय मंत्री की जान ले ली हो वो लापरवाही अब भी जस की तस बरकरार है. हम बात कर रहे हैं दिल्ली की सड़कों की, खासतौर पर वो सड़कें जिनपर लगे पेड़ हत्यारे साबित हो रहे हैं. आज हम इसी पर चर्चा करेंगे कि आखिर दिल्ली के पेड़ों को कातिल कौन बना रहा है. पहले देखिए ये रिपोर्ट.