लाई डिटेक्टर और ब्रेन मैपिंग टेस्ट से गुज़रने के बाद अच्छे-अच्छों के पोल खुल जाती हैं. दिल में दबे राज़ अक्सर चुगली कर जाते हैं. सच्चाई बाहर आ जाती है लेकिन ये क़त्ल का एक ऐसा मामला है, जिसमें क़ातिल इन दोनों टेस्ट से गुज़रने के बावजूद मशीनों से लेकर फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स तक को धोखा देने में कामयाब रहे. इस तरह वो आठ सालों तक पुलिस से बचते भी रहे लेकिन इसी दौरान की गई एक ग़लती ने उन्हें पुलिस के जाल में फंसा दिया. देखें पीसीआर का ये एपिसोड.