दिल्ली-एनसीआर में शनिवार शाम को कई जगहों पर जोरदार बारिश के साथ ओले पड़े. बता दें कि दिल्ली का मौसम सुबह से ही काफी सुहावना बना रहा. दोपहर में काले बादलों ने आसमान को घेर लिया और झमाझम बारिश हुई. तेज बारिश के कारण दिल्ली के कई हिस्सों में ट्रैफिक जाम हुआ. मौसम वैज्ञानिकों ने पहले ही अनुमान लगाया था कि शनिवार को बारिश के आसार रहेंगे. वहीं बारिश होने और ओले पड़ने के बाद लोग सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं. यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. देखें 100 खबरें नॉनस्टॉप 100 में.
Heavy rains accompanied by hailstorm lashed parts of the national capital on Saturday afternoon. Multiple parts of Delhi NCR including Ghaziabad, Northeast Delhi and South Delhi are seeing heavy hailstorm activities and rains. Similar conditions are likely to continue for the next few hours. Watch Nonstop 100.