कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार दिल्ली में बढ़ता हीं जा रहा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बहुत सारे एहतियाती उपाय उठाये हैं ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जाए. शब-ए-बारात मुस्लमान समुदाय के लोगों के लिए इबादत की रात होती है. लेकिन कोरोना के कहर ने सारे धर्म के धार्मिक पूजा-पाठ में बाधा पैदा कर रही है. दिल्ली के जामिया और शाहीन बाग को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है. सरकार नहीं चाहती की लोग धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हों तो संक्रमण का फैलने का दर और तेजी से बढ़ जाए. पुलिस ने इन इलाकों में गस्ती बढ़ा दी है.