नोएडा के स्पाइस मॉल के सातवें फ्लोर पर फिल्म कमबख्त इश्क चल रही थी, तभी पर्दे और दर्शकों के बीच की जगह पर आग लग गई. आग लगने के बाद कोई अलार्म नहीं बजने से एक बड़ी चूक सामने आई है. फिलहाल तो यह हादसा टल गया.