दिल्ली में जैसे-जैसे लोकसभा चुनावों की तारीख नजदीक आती जा रही है. वैसे-वैसे युवा वोटरों का जोश भी बढ़ता जा रहा है. दिल्ली के युवा वोटरों के मन में क्या है, वो पहली बार किन मुद्दों को ध्यान में रखकर वोट करेंगे. क्या हैं उनकी उम्मीदें और समस्याएं, यह जानने के लिए हम आ पहुंचे हैं दिल्ली के मेट्रोपोलिटन एजुकेशन में... स्टूडेंट्स के मन की बात को जानने के लिए. इसी पर देखिए हमारा खास शो हम 'भी हैं जोश में'.
Voting date for Delhi lok sabha seat is coming soon. So in this show we will know about those youth who will vote first time in this election. So Let you know...What are their hopes problem.