रामलीला का सीज़न आ गया है. दिल्ली अपनी एक से बढ़कर एक रामलीलाओं के लिए मशहूर है. लेकिन यहां एक रामलीला ऐसी होती है, जिसका सभी को बेसब्री से इंतज़ार होता है. वो इसलिए क्योंकि यहां एक से बढ़कर एक नामचीन हस्तियां रामलीला के किरदार निभाती हैं. ये लालकिले पर होने वाली लवकुश रामलीला है. रामलीला शुरु होने के पहले इस बार रामलीला के सबसे अहम किरदारों और कुछ मशहूर हस्तियों से हम आपको मिलवा रहे हैं. देखिए रामलीला के सुपरस्टार.